बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहली बार वोट करने की प्रगति श्रीवास्तव की तमन्ना नहीं हुई पूरी, प्रशासन ने वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा नाम

पहली बार वोट करने की प्रगति श्रीवास्तव की तमन्ना नहीं हुई पूरी, प्रशासन ने वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा नाम

PATNA : चुनाव आयोग भले ही मतदाता को जागरुक करने को लेकर अभियान चलाता रहता है लेकिन प्रशासन में बैठे अधिकारियों की हिला हवाली के कारण ये परवान नहीं चढ़ पा रहा है। पटना की रहने वाली प्रगति श्रीवास्तव का इस लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने की तमन्ना अधूरी रह गई है। प्रगति ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर सही समय पर आवेदन करने के बावजूद उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा गया। जिसको कारण वो पहली बार मतदान करने से वंचित रह गई।

प्रगति ने बताया कि सही समय पर आवेदन देने के बावजूद प्रशासन में बैठे लोगों ने उनका नाम वोटर लिस्ट में नही जोड़ा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से पहले ही वो 18 वर्ष पूरे कर चुकी हैं। आवेदन करने के बाद प्रगति का ईपीक नंबर भी मिल गया लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं जोड़ा गया। 

प्रगति ने   कहा कि अधिकारी बार बार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर आश्वासन देते रहे लेकिन हुआ नहीं। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। इसको लेकर प्रगति श्रीवास्तव ने प्रशासन की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

Suggested News