बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बिहार की तीन दिवसीय यात्रा पर, मुर्मू ने की कृषि रोड मैप: 2023-2028 की शुरुआत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बिहार की तीन दिवसीय यात्रा पर, मुर्मू ने की कृषि रोड मैप: 2023-2028 की शुरुआत

पटना-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु  बिहार की तीन दिन की यात्रा पर पटना पहुंची.उन्होंने पटना में बिहार के चौथे ‘कृषि रोड मैपः 2023-2028’ की शुरुआत की. कृषि रोड मैप  राज्य में अगले पांच वर्षों के लिए बनाई गई कृषि के विकास की कार्य-योजना से संबंधित है.  इस कार्य-योजना में कृषि और ग्‍यारह अन्य संबंधित विभागों को शामिल किया गया है.कृषि रोड मैपः 2023-2028’ की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू ने कहा है कि कृषि बिहार की संस्कृति का हिस्सा है.राज्य के जीडीपी में भी इसका अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने में जैविक कृषि सक्षम है. बिहार में समान्य से कम बारिश हुई है, इसलिए जल संरक्षण पर ध्यान देना जरुरी है. राष्ट्रपति ने कहा कि वह एक किसान की बेटी है. साथ ही उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी है. 

इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा है कि प्राकृतिक कृषि में लागत कम होती है. इस कारण उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है और आय में बढ़ोतरी हुई है. राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को प्राकृतिक खेती को समझने की जरुरत है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत होना खुशी की बात है. उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. सीएम ने जानकारी दी है कि चावल, गेंहू, मक्का, मछली आदि के उत्पादन में इजाफा हुआ है. अब पशुओं के लिए हम सभी व्यवस्था करवा रहे हैं. हम सभी हर तरह से एक- एक काम कर रहे हैं.  कृषि रोडमैप कार्यक्रम में 1800 से अधिक किसान और जीविका-दीदी स्वयं सहायता समूह के 700 सदस्य हिस्सा लिया.

 

Suggested News