दुल्हन की तरह सजा बिहार विधानसभा का भवन, कल पटना पहुंचेंगे राष्ट्रपति, जानें पूरे कार्यक्रमों का शेड्यूल एक साथ

पटना. बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष में शामिल होने के लिए कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंचेंगे. वे 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति विधानसभा भवन में 1 घंटा 10 मिनट तक रुकेंगे. इस दौरान वे विधानसभा परिसर में बनाए जाने वाले शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही परिसर में बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाएंगे.
कार्यक्रमों का शेड्यूल
- 10:50 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा परिसर में पहुंचेंगे
- 10:52 बजे शताब्दी स्मृति स्तम्भ का शिलान्यास करेंगे.
- 11:00 बजे विधानसभा परिसर में पवित्र बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे.
- 11:10 बजे मुख्य मंच पर पहुंचेंगे.
- 11:12 बजे दीप प्रज्वलन किया जाएगा.
- 11:15 बजे विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा करेंगे कार्यक्रम का स्वागत भाषण
- 11:25 बजे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपना भाषण देंगे.
- 11:28 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना भाषण देंगे.
- 11:38 बजे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान अपना संबोधन देंगे.
- राज्यपाल फागू चौहान के भाषण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- 11:46 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना संबोधन शुरू करेंगे, उनका संबोधन 10 मिनट तक चलेगा.
- 11:56 बजे बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह धन्यवाद ज्ञापन देंगे.
- 11:58 बजे राष्ट्रधुन बजाया जाएगा.
- 12:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हो जाएगी.
22 अक्टूबर को रात में महावीर मंदिर जाएंगे राष्ट्रपति
22 अक्टूबर को महामहिम सुबह 8 बजे राजभवन से महावीर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. 15 मिनट तक महावीर हनुमान का दर्शन-पूजन करेंगे. महावीर मंदिर के बाद राष्ट्रपति पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे. पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएंगे और वहां लगभग 20 मिनट तक रहेंगे. गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद महामहिम 9 बजकर 25 मिनट पर वापस राजभवन पहुंच जाएंगे. दिन में 9 बजकर 25 मिनट से दिन में 11 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है.
22 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे राष्ट्रपति
22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजभवन से पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. 5 मिनट में काफिला एयरपोर्ट पहुंच जाएगा और फिर वहां से राष्ट्रपति 11.15 पर दिल्ली के लिए विशेष विमान से प्रस्थान कर जाएंगे. दिन में एक बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति 1:25 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंच जाएंगे.