बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता, भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

गया में उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता, भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

GAYA : उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान 168 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही साथ एक वाहन को भी जप्त किया है। इस सन्दर्भ में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि गया जिले के आमस के पास वाहन की चेकिंग की जा रही थी। 

उसी दौरान झारखण्ड की ओर से आ रही एक चार पहिया जिसका नम्बर है JH01W-2955 है। जब उस वाहन को चेकिंग की गई तो उस वाहन से 168 बोतल बिदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही साथ एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम प्रकाश कुमार है,जो झारखण्ड के रांची का रहने वाला है।

बताते चलें की पिछले दिनों राज्य में जहरीली शराब पिने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद आनन फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक ने अधिकारीयों को सख्ती के साथ राज्य में शराबबंदी लागु का करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद बिहार में शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News