बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जिस सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया, उसे नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ाया

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जिस सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया, उसे नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ाया

गया... बिहार के गया में नक्सलियों ने एक बार फिर  सामुदायिक भवन डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है। अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करने के लिए  इमामगंज  में सामुदायिक भवन को नक्सलियों ने उड़ाया है। ध्वस्त समुदायिक भवन को  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिलान्यास किया था। बीती देर रात लगभग ग्यारह बजे  ग्राम बोधीबिगहा, थाना- डुमरिया, जिला- गया, (बिहार) में  नक्सलियों द्वारा समुदायिक भवन को आईईडी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया है। ग्राम-बोधीबिगहा में समुदायिक भवन ध्वस्त करने के पश्चात माओवादी दो आईईडी छोड़ दिए हैं। एक समुदायिक भवन के पीछे और  दूसरा समुदायिक भवन के आगे। साथ ही नक्सलियों द्वारा हस्तलिखित पोस्टल भी समुदायिक भवन के पास छोड़ा गया है  जिस पर निम्नलिखित  बातों को दर्शाया गया है।

 ब्राह्मणीय हीन्दु फांसीवादी भाजपा व एनडीए सरकार को ध्वस्त करें ।

 अर्धसैनिक बल व पुलिसिया अड्डा को ध्वस्त करें ।

 पुलिस व अर्धसैनिक बल द्वारा आम जनता पर पुलिसिया अत्याचार करना बंद करों ।


 पुलिसिया राज्य को ध्वस्त करें व नई जनवादी व्यवस्था कायम करें ।

 पुलिसिया खुफिया तंत्र पुलिस मुखबिर एस.पी.ओ.   को ध्वस्त कर नई जनवादी खुफिया तंत्र को विकसित करें ।

गांव-गांव में क्रांतिकारी विकास कमेटी जनमिलिशिया पार्टी व संयुक्त मोर्चा को मजबूत कर, ऑपरेशन सामाधान नीति को ध्वस्त करें। इन सब के अलावा भी कई बातों को लिखा गया है। 

Suggested News