पूर्णिया पुलिस ने अंतर्राज्यीय झपट्टामार गिरोह का किया पर्दाफाश, 14 अपराधियों को किया गिरफ्तार, कैश और जेवरात किया बरामद

पूर्णिया पुलिस ने अंतर्राज्यीय झपट्टामार गिरोह का किया पर्दा

PURNEA : पूर्णिया पुलिस ने लूट और झपट्टा मारकर घटना को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी अपराधी उड़ीसा के रहने वाले है जो बिहार के कई जिलों में लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम देने का काम करते थे।  

इन अपराधियों के पास से लूटी गई राशि के साथ साथ बड़ी मात्रा में चांदी के जेवर भी बरामद हुए है जो दरभंगा के सोना चांदी  दुकान के है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमीर जावेद ने बताया कि उड़ीसा से 50 की संख्या में बिहार के अलग अलग जिलो में आकर लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम पिछले जनवरी महीने से दे रहा था। 

Nsmch

उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ रेक्की का काम करते थे तो कुछ डिक्की तोड़ने के एक्सपर्ट थे। ये सभी लूटी गई राशि को सी एस पी के माध्यम से अपने गांव उड़ीसा भेजा करते थे। उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से लूट और झपट्टामार की घटना में कमी आएगी। जबकि उड़ीसा गैंग के बिहार कनेक्शन का कई और खुलासा होने की संभावना है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट