बड़ी खबर : पूर्णिया पुलिस ने करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये मूल्य का सोना किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

PURNEA : पूर्णिया पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी। जब दालकोला चेक पोस्ट पर शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई और उसके पास से 5 किलो 840 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद की गई है। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 53 लाख रुपया कीमत है। 

पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने बताया कि सिलीगुड़ी से लाकर सोना पटना में किसी को डिलीवरी देना था। जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह किसी बड़े गिरोह का कारोबार है जिसकी भी जांच की जा रही है। 

Nsmch

जावेद ने बताया कि सभी बिस्किट पर यूएई की मोहर लगी है। 50 सोने की बिस्किट जिसका कुल वजन 5 किलो 840 ग्राम है। पकड़ा गया तस्कर महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इससे जुड़े कई और राज सामने आएंगे।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट