रेल हादसा : बेपटरी हुई चारमीनार एक्सप्रेस, तीन डिब्बे पटरी से उतरे, पांच लोग घायल

DESK. चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए है. यह रेल हादसा नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई. यहां सुबह करीब सवा नौ बजे चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. हालंकि आनन फानन में ट्रेन को लेकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. इस दौरान पांच लोगों के घायल होने की खबर है.
दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश के अनुसार जहाँ हादसा हुआ यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं. ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई। घटना में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आईं। उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है.
हादसे के कारण इस रूट में सामान्य रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. टर्मिनल स्टेशन होने के कारण सिर्फ उस लाइन पर रेल अवागमन में बाधा आई है. वहीं हादसे के बाद इसकी जांच के आदेश दिए गए है.