नहीं थम रहा रेल दुर्घटनाओं का दौर, 7 दिन में 6ठी बार ट्रेन हादसा, अब एक ही दिन में दो ट्रेनों में लगी आग, मचा हड़कंप

DESK. भारतीय रेलवे के लिए इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. पिछले सप्ताह ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे का खौफनाक मंजर लोगों के जेहन से मिटा भी नहीं है कि आए दिन कहीं न कहीं ट्रेन के छोटे-बड़े हादसे देखने को मिल रहे हैं. स्थिति की विकटता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बालासोर रेल हादसे के बाद से अब तक पिछले एक सप्ताह में देश में 5 बार ट्रेनों में अलग अलग किस्म के हादसों की खबर आई है. अब ताजा मामला एक बार फिर से बालासोर का ही हैं जहाँ एक मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बन गई. मालगाड़ी में अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई.
दरअसल, ओडिशा के बालासोर जिले के रूपसा रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। बालासोर के भीषण ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा में ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले नौ जून यानी गुरुवार को खरियार रोड स्टेशन पर दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस (18426) के एसी डिब्बे में गुरुवार रात आग लग गई थी। खबरों के मुताबिक, नुआपाड़ा जिले में रात करीब 10 बजे ट्रेन में आग लग गई।
यह घटना 9 जून को हुई थी क्योंकि दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के बी3 कोच के ब्रेक कथित तौर पर अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) के बाद जारी नहीं किए गए थे। ब्रेक के अधूरे रिलीज के बाद घर्षण के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि ब्रेक पूरी तरह से नहीं निकलने के बाद, घर्षण के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि किसी के घायल होने या नुकसान की सूचना नहीं है क्योंकि आग केवल ब्रेक पैड पर देखी गई थी। विशेष रूप से, समस्या को बाद में ठीक कर लिया गया और ट्रेन ने रात 11 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू की।
वहीं बालासोर हादसे के बाद इस सप्ताह ही झारखंड के बोकारो के पास नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से एक ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. वहीं मध्य प्रदेश में एलपीजी टैंकर लदे मालगाड़ी के बेपटरी होने से अफरातफरी मच गई. ओडिशा में ही जाजपुर के पास एक बिना इंजन के मालगाड़ी के सरक जाने से बारिश से बचने के लिए ट्रेन के नीचे शरण लिए हुए 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. अब ओडिशा में ही एक ही दिन दो गाड़ियों में आग लगने की घटना सामने आई है. ये एक सप्ताह में 6 रेल हादसों ने यात्रियों की चिंताएं बढ़ा दी है.