बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल चक्का जाम 12 घंटे बाद भी जारी, 29 ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्ट, 10 ट्रेने हुई रद्द

ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल चक्का जाम 12 घंटे बाद भी जारी, 29 ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्ट, 10 ट्रेने हुई रद्द

LAKHISARAI : दानापुर रेल मंडल के पटना-किउल रेलखंड पर बड़हिया में रेल चक्का जाम 12 घँटे बाद भी जारी है। ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के कारण पूर्व मध्य रेल ने पटना-मोकामा-किउल रेलखंड पर  29 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया‌ है। 10 ट्रेनें रद्द की गई हैं। रविवार सुबह से ही सैंकड़ों लोग रेल पटरी पर तंबू तानकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रात होने के बाद भी सैंकड़ों आंदोलनकारियों का प्रदर्शन जारी है। रेलवे ट्रैक पर लोग जमे हुए हैं। 

दानापुर मंडल के ADRM ने प्रदर्शनकारियों से बात की। लेकिन वे किसी भी ट्रेन का ठहराव देने पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दे पाए हैं। बड़हिया में खड़ी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के यात्रियों को लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा विशेष बसों से मोकामा-बख्तियारपुर-पटना के लिए भेजा गया।

वहीं आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकरियों का कहना है कि जब तक रेलवे उनकी मांगों को नहीं मानता आंदोलन जारी रहेगा। कोरोना पूर्व जितनी भी ट्रेन बड़हिया में रुकती थी। सबका ठहराव फिर से बहाल किया जाए।

प्रियदर्शन शर्मा की रिपोर्ट 

Suggested News