बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : रेलवे में नौकरी के नाम पर बदमाशों ने ठग लिए 16 लाख रूपये, जमकर की मारपीट

BIHAR NEWS : रेलवे में नौकरी के नाम पर बदमाशों ने ठग लिए 16 लाख रूपये, जमकर की मारपीट

BHAGALPUR : रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर भागलपुर मैं लाखों रुपया ठगी करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर नूरपुर निवासी शंकर प्रसाद रजक से ठगी किया गया है. बताते चलें कि शंकर प्रसाद रजक के घर मसुदनपुर थाना अंतर्गत डीडी नगर नूरपुर नाथनगर तीन लोग पहुंचे. जिसमें आशीष कुमार, पंकज कुमार और तीसरा निलेश कुमार शामिल है. 

इन तीनों ने मिलकर शंकर प्रसाद रजक से 16 लाख रुपया ले लिया. रजक ने बताया की बहुत दौड़ धूप हम लोग किए. लेकिन नौकरी नहीं लगा पाया. फिर वे लोग टालमटोल करने लगे. हम लोग मिलकर पैसा लौटाने का दबाव देने लगे तो उल्टे हम लोगों को धमकी देना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया की 27 मई को भदोरिया शिव मंदिर के पास फुलवारी बगीचा में गए थे, लेकिन तीनों मिलकर मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे. इतना कुछ करने के बाद भी जब उसका मन नहीं पसीजा तो फिर डंडा और मुक्का से मारना शुरू कर दिया. 

पैर में अधिक चोट लगने के कारण उठ नहीं पा रहा था. लेकिन उनलोगों ने दबंगई के साथ 1000 रुपए के सादा स्टांप पेपर पर मेरा हस्ताक्षर करवा लिया. जबकि जिस समय हस्ताक्षर करवाया जा रहा था, उस समय मेरे उंगली से खून टपक रहा था. इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा 28/05/21 को मसुदनपुर थाना को आवेदन दिया गया थाl. लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई ना होते देख अनुसूचित जनजाति थाना भागलपुर कोर्ट दिनांक2/06/21 को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाया है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News