बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजपूत करणी सेना ने जलजमाव वाले इलाके में किया राहत सामग्रियों का वितरण

राजपूत करणी सेना ने जलजमाव वाले इलाके में किया राहत सामग्रियों का वितरण

PATNA : अतिवृष्टि के कारण राजधानी पटना के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव से स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. विभिन्न मुहल्लों में 3 फीट से 5-6 फीट तक पानी घरों में लग जाने से प्रभावित लोग एक एक दाना अन्न और पानी के लिए तरस रहे हैं. कई घरों में मोटर से गंदा पानी निकल रहा है. श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश कमिटी द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में बिहार प्रदेश के संरक्षक शिवानन्द सिंह, संयोजक पंकज सिंह, महामंत्री अभिषेक कुमार सिंह, कुंवर अजय प्रताप सिंह, राजन सिंह, नितेश सिंह कछवाहा के साथ दर्जनों करणी सैनिकों ने सुबह 10 बजे पटना जंक्शन से बिसलरी पानी बोतल, बिस्किट, नमकीन एवं क्रीम, मैगी, पावरोटी, मच्छर मारने वाली अगरबत्ती  और सलाई लेकर राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास पहुंचे और राहत सामग्री पहुंचाई. 

इसे भी पढ़े : एटीएम में जालसाजी करते युवक को लोगों ने पकड़ा, पुलिस के किया हवाले

वहीँ पटना जिला के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, संरक्षक गुड्डू बाबू एवं महासचिव रोहित राज के सहयोग से दर्जनों करणी सैनिकों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित बहादुरपुर में राहत सामग्री पहुंचाई गई. इसके बाद कंकड़बाग के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया. 

इसे भी पढ़े : कैश सहित एटीएम ले जानेवाले पांच शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14.85 लाख रूपये सहित हथियार बरामद

राहत सामग्री वितरण में मुख्य संरक्षक डॉ समरेंद्र कुमार सिंह, न्यूरो सर्जन ने राहत टीम को समुचित मार्गदर्शन दिया. अंत में पूरी टीम राजीव नगर थानांतर्गत नेपाली नगर पहुंची और राहत सामग्री का वितरण किया. कोषाध्यक्ष संदीप सिंह और विशाल सिंह के नेतृत्व में अमर कुमार टूटू, राजबीर सिंह, राधेश्याम सिंह, सोनू सिंह सहित दर्जनों करणी सैनिकों ने नेपाली नगर में 4-5 फूट पानी में ट्रैक्टर पर राहत सामग्री वितरित किया. वहीँ 5 दिन से पानी में फंसे एक चौकीदार यानि बहादुर को रेस्क्यू करके बाहर लाया गया और उसे समुचित इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया.   


Suggested News