बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तार - तार सुशासन, सासाराम में मॉब लिंचिंग ने ले ली जान

तार - तार सुशासन, सासाराम में मॉब लिंचिंग ने ले ली जान

SASARAM :क्या बिहार में वाकई कानून का राज ख़त्म हो गया है?  क्या नीतीश कुमार के सुशासन का सूरज डूब चूका है? बिहार में तार - तार होकर बिखरते सुशासन को देखकर तो इन सवालों का जवाब  'हां' ही लगता है. बिहार में बेखौफ अपराधी एक तरफ पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. वहीं भीड़ तंत्र भी कानून को हाथ में लेकर खुद अपराधियों को सजा दे रहा है. मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. मॉब लिंचिंग का ताज़ा मामला सासाराम से आया है जहाँ रेलवे के बुकिंग क्लर्क को लूटने के इरादे से आये अपराधी को मॉब लिंचिंग का शिकार होना पड़ा है. भीड़ के हत्थे चढ़े अपराधी की पिटाई से मौत हो गई है.

क्या है पूरी घटना ? 

घटना सासाराम के नगर थाना स्थित स्टेट बैंक के पास वक़्त हुई जब रेलवे के बुकिंग क्लर्क अशोक सिंह रेलवे की 24 लाख की रकम जमा कराने पहुंचे. पहले से ही तैयार चार की संख्या में रहे अपराधीयों ने अशोक सिंह से रकम लूटने की कोशिश की. अशोक ने विरोध किया तो अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में अशोक सिंह और पास खड़ी एक महिला लालो कुमंवर घायल हो गई. फायरिंग के बाद मची अफरा – तफरी का फायदा उठाकर अपराधी ने भागने की कोशिश की लेकिन वह भीड़ के हत्थे चढ़ गया. इसके बादस आक्रोशित लोगों ने उसकी ऐसी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. मृतक अपराधी की पहचान पंकज गोस्वामी के तौर पर हुई है और उसके पास से पुलिस को 6 जिंदा कारतूस मिले हैं.

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 

Suggested News