बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत असम से महिला ने शुरू की पदयात्रा, 1 मार्च को पहुंचेगी राष्ट्रपति भवन

पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत असम से महिला ने शुरू की पदयात्रा, 1 मार्च को पहुंचेगी राष्ट्रपति भवन

GOPALGANJ : असम के सेवरही डेवी की रहने वाली निजटा फुकन पर्यावरण को बचाने के लिए असम से नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन तक लगभग 22000 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकली हैं. आज तड़के उन्होंने गोपालगंज जिला में प्रवेश किया. गोपालगंज की सीमा पर उनकी एस्कॉर्ट के लिए नगर थाना ने उनकी अगुवाई की तथा उन्हें गोपालगंज के बॉर्डर तक पहुंचाया. 

वहीं निजोट फुकन ने बताया कि लगभग 45 दिनों से पदयात्रा पर हैं तथा 1350 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं. पर्यावरण की सुरक्षा और देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यह पदयात्रा कर रही हैं. 

उन्होंने बताया कि जब तक हमारा देश प्रदूषण मुक्त नहीं होगा. इस देश को बीमारियों से नहीं बचाया जा सकता और प्रदूषण मुक्त देश तभी हो सकता है जब पर्यावरण को बचाया जाए. 

इसलिए असम से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली तक यह पदयात्रा कर लोगों को संदेश देना चाहती हूँ कि सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए कारगर उपाय करें. तभी इस देश को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है.इससे  देशवासियों को होने वाले गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है. 

गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Suggested News