खबर सासाराम से है। जहां भारत सरकार के पूर्व मंत्री वह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने संसद में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का जाति को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है तथा कहा है कि जिस तरह से समाज में अंतरजातीय तथा अंतर धर्म समुदाय के बीच विवाह हो रहे हैं। ऐसे में जाति का समस्या तो सामने आना निश्चित है। क्योंकि जिस तरह से समाज का परिवर्तन हो रहा है। खासकर शहरों में लोग अंतरजातीय विवाह कर रहे हैं। यहां तक की अंतर धर्म विवाह भी हो रहा है। ऐसे में जाति का निर्धारण करना वैसे लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है। इस परिस्थिति में पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर का संसद में दिए गए बयान विचार करने योग्य है।
बता दे कि सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में बयान दिया है कि कुछ लोगों को अपनी जाति का ठिकाना नहीं है और वह जाति का गणना की बात कर रहे हैं। बताया जाता है कि उन्होंने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए यह बयान दिया था। जिसको लेकर राजनीति गर्म हो गई है। इसी मुद्दे पर आरपी सिंह ने दिनारा में आयोजित एक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से कहा कि जाति सदियों से समाज की सच्चाई रही है। लेकिन जिस तरह से सामाजिक ताना-बाना बदल रहा है। धर्म तथा जाति की दीवार तोड़कर वैवाहिक संबंध बन रहे हैं। ऐसे में जाति पर सवाल उठना लाजिमी है।
उन्होंने अनुराग ठाकुर के बयान का अपने स्तर से समर्थन किया है तथा कहा है कि जाति गणना समाज में हिस्सेदारी को लेकर अगर हुई है तो इसमें हिस्सेदारी कैसे सुनिश्चित हो? इस पर विचार होना ही चाहिए। बता दे की दिनारा में आयोजित कार्यकर्ता संवाद में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रवि रंजन सिंह तथा सुनील रजक मौजूद रहे।