बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश के संभावित दौरे को लेकर डीएम और एसएसपी ने निर्माणाधीन तुर्की थाना और बाईपास का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश के संभावित दौरे को लेकर डीएम और एसएसपी ने निर्माणाधीन तुर्की थाना और बाईपास का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में कल यानी गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार के संभावित दौरा को लेकर आज मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने निर्माणाधीन तुर्की थाना और बाईपास का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

बताते चले की कल यानी गुरुवार को मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश कुमार का संभावित दौरा होना है। जिसको लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। वही आज सीएम नीतीश कुमार के संभावित दौरा को लेकर मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन तुर्की थाना के भवन और मुजफ्फरपुर हाजीपुर फोरलेन के निर्माणधीन बाईपास का निरीक्षण किया है।  

निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले के जितने भी थाना के ओपी थे। उसको थाना में परिवर्तित कर दिया गया है। वही सभी थानों में नए भवन का निर्माण हो रहा है। तीन थाने का भवन बनकर तैयार हो गया है। जबकी अभी भी दर्जनों थाने का भवन निर्माणाधीन है ताकि पुलिस बल में जिन महिलाओं की नियुक्ति हो रही है। उनको भी किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसी को लेकर आज निर्माणाधीन तुर्की थाना के भवन का निरीक्षण किया गया है। 

एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि लगातार जिले में कई थानों के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। तीन थाने का भवन बनकर तैयार हो गया है। जबकि अभी भी कई थानों के भवन निर्माण का कार्य अभी जारी है। सीएम नीतीश कुमार जी का भी प्रस्तावित दौरा होना है जिसको लेकर आज निरीक्षण किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks