भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय बैठक का हुआ आयोजन, बिहार प्रभारी सहित कई दिग्गज नेताओं ने किया शिरकत

भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय बैठक का हुआ आयोजन, बिहार प्रभारी सहित कई दिग्गज नेताओं ने किया शिरकत

BHAGALPUR : भागलपुर में आज भाजपा की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ-साथ नवनियुक्त 13 जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे। इस बैठक का आयोजन मुंदीचक की आस्था गार्डन में किया गया।

भाजपा की इस बैठक में इलाके के करीब 400 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान संगठन में मजबूती लाने के साथ 2024 के विधानसभा चुनाव के साथ 2025 के लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर वार्ता की गई। 

बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने किया। साथ ही भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसनिया, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा, विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज  हुसैन भी शामिल हुए।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News