बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बोधगया में इन निजी विद्यालय का निबंधन होगा रद्द, डीईओ ने दिया नोटिस

बोधगया में इन निजी विद्यालय का निबंधन होगा रद्द, डीईओ ने दिया नोटिस

BODH GAYA : बिहार के सभी विद्यालयों में यू डाइस कोड फार्म भराई जा रही है,इसके तहत बच्चों का सभी प्रकार की डाटा सरकार के रिकॉर्ड में जाएगी, इस फार्म में टोटल 54 कॉलम है इसमें बच्चों के आइडेंटिफिकेशन से संबंधित फार्म बनाई जा रही है। भारत सरकार चाहती है कि संपूर्ण देश के एक-एक बच्चे का डिटेल्स हमारे रिकॉर्ड में रहे, उसी के तहत बड़ी पैमाने पर एक अभियान चलाई जा रही है, जिसमें एक एक बच्चे को यू डाइस कोड फॉर्म भरकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना है। लेकिन बहुत से गैर सरकारी विद्यालय है जो भारत सरकार के आदेश को नजर अंदाज करते हुए अपने अपने विद्यालय के बच्चे को रिकॉर्ड देने से साफ इंकार कर रहे है।

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरे कृष्ण झा ने बताया कि बोधगया के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के छात्रों को  यू डाइस कोड फार्म भरवाना है ,ताकि भारत में कितने बच्चे है एक आंकड़ा मिलाई जा सके,उन्होंने बताया की बोधगया के बहुत से गैर सरकारी विद्यालय है जो बच्चों के डाटा देना नहीं चाहते साफ इंकार कर रहे हैं, इनमें आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल, बुद्ध ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल, बुद्धा शंकर अकैडमी,चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल ,गुरुकुल एकेडमी प्रमोद नगर ,मां सरस्वती विद्या मंदिर, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल,सरस्वती शिशु निकेतन पछहटी, बिकी किड्स फैमली स्कूल,स्वामी विवेकानंद स्कूल, सूर्या भारती पब्लिक स्कूल, ओम इंटरनेशनल स्कूल,न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल,नेशनल पब्लिक स्कूल,मम्मी जी एजुकेशनल स्कूल इन सभी गैर सरकारी विद्यालय की निबंधन रद्द करने की जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्वीकृति प्राप्त हो गई है,बहुत जल्द ही इन विद्यालय की निबंधन रद्द कर दी जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा बोधगया में बहुत से ऐसे निजी विद्यालय है जिसके पास निबंधन,और यू डाइस कोड नही है साथ ही आवासीय विद्यालय में लड़कियों को भी रखे है उन विद्यालय पर बहुत जल्द कारवाई होगी।

Suggested News