रेरा ने 'पल्लवी राज' कंस्ट्रक्शन की खोल दी पोल, ग्राहकों से की अपील- बिल्डर का तीनो प्रोजेक्ट गैर-निबंधित, अपने विवेक से लें निर्णय

PATNA: रेरा ने पटना की कंस्ट्रक्शन कंपनी पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन की पोल खोलकर रख दी है। रेरा ने लोगों को आगाह करने के लिए सूचना प्रसारित किया है। भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण ने बताया है कि पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन कंपनी का एक भी प्रोजेक्ट वर्तमान में रेरा से निबंधित नहीं है। रेरा ने ग्राहकों को पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के तीन प्रोजेक्ट के बारे में स्पष्ट कर दिया है कि तीनों में कोई रेरा से निबंधित नहीं है। ऐसे में ग्राहक अपने विवेक के अनुसार निर्णय लें।
रेरा में निबंधन हर हाल में जरूरी
रेरा ने कहा है कि भू संपदा अधिनियम की धारा 3(1) के अनुसार कोई प्रवर्तक इस अधिनियम के अधीन विनियामक प्राधिकरण में परियोजना का निबंधन कराए कोई काम नहीं कर सकता। किसी योजना क्षेत्र में भू संपदा परियोजना या इससे किसी भाग में कोई भूखंड, अपार्टमेंट या भवन खरीदने के लिए लोगों को आमंत्रित, विज्ञापित, विपणन,क्रय-विक्रय नहीं करेगा.
पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन कंपनी का तीनो प्रोजेक्ट गैर निबंधित
रेरा ने नोटिस में सभी को सूचित किया है कि भू-संपदा अधिनियम के अंतर्गत गठित भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा बिहार) द्वारा निबंधन के बगैर प्रमोटरों द्वारा भूखंड या अपार्टमेंट के संबंध में विज्ञापन निकालने, बुकिंग करने एवं विक्रय पर प्रतिबंध है. पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा तीन प्रोजेक्ट मुंबई रेजिडेंसी, बॉलीवुड रेजिडेंसी और गोवा सिटी के निबंधन के लिए रेरा में दायर आवेदन पत्र पर जांच की गई. जांच में कई त्रुटियां पाई गई जिसकी सूचना समय-समय पर उन्हें भेजी गई थी. इस मामले में पिछली सुनवाई 28 जून 2021 को हुई, जिसमें पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने मुंबई रेजेिडेंसी प्रोजेक्ट के आवेदन को वापस लेने की बात कही.साथ ही अन्य दो मामलों में वांछित कागजात जमा करने के लिए 2 दिनों का समय मांगा. पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित प्रोजेक्ट के निबंधन पर अभी रेरा ने अंतिम निर्णय नहीं लिया है. यह सूचना ग्राहकों के हित में जारी की जा रही है. ताकि वे सभी तथ्यों को जाने और ग्राहक अपने विवेक के अनुसार उचित निर्णय ले सकें.