जुर्माना लगना तय ! 'मौर्या ग्रैंड रियल होम्स' के बुद्धा ग्रीन सिटी AIIMS प्रोजेक्ट को लेकर RERA का आदेश, तकनीकि विंग लागत का आकलन करे
PATNA: पटना से सटे इलाके में अगर डेवलपर्स से प्लॉट खरीद रहे हैं तो उससे रेरा निबंधन के बारे में पूछें. दानापुर,बिहटा,नौबतपुर इलाके में बड़ी संख्या में ऐसे डेवलपर्स हैं जो बिना रेरा निबंधन ही टाउनशिप बसा रहे. इस तरह के प्रोजेक्ट्स में ग्राहकों का पैसा फंसने का पूरा चांस होता है. पटना एम्स से सटे बुद्धा ग्रीन सिटी को लेकर रेरा सख्त हो गया है. रेरा ने 24 जून को मौर्या ग्रैंड रियल होम्स कंपनी के प्रोजेक्ट बुद्धा ग्रीन सिटी एम्स पटना को लेकर सुनवाई की है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी.
बुद्धा ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट का अनुमानित लागत आकलन का आदेश
24 जुलाई को हुई सुनवाई में रेरा ने मौर्या ग्रैंड रियल होम्स कंपनी को नोटिस जारी किया है. साथ ही तकनीकी विंग को आदेश दिया है कि प्रोजेक्ट बुद्धा ग्रीन सिटी एम्स पटना का लागत का आकलन करें और रिपोर्ट दें. बता दें रेरा ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू किया है. पिछली सुनवाई में बेंच के समक्ष कंपनी का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ था. इसके बाद नोटिस जारी किया गया है.
