बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IPL 2021 : यशस्वी और शिवम दुबे के आगे फिकी पड़ी ऋतुराज की शतकीय पारी, सात विकेट से जीत दर्ज कर रोमांचक किया प्ले ऑफ की रेस

IPL 2021 : यशस्वी और शिवम दुबे के आगे फिकी पड़ी ऋतुराज की शतकीय पारी, सात विकेट से जीत दर्ज कर रोमांचक किया प्ले ऑफ की रेस

DESK : आईपीएल में शनिवार को चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। बड़े स्कोरवाले इस मैच मे राजस्थान ने सात विकेट से जीत दर्ज की और अंतिम चार की लड़ाई को और कठिन बना दिया। मैच में जीत के हीरो रहे शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल, जिनकी शानदारी पारी के बदौलत 190 रन के बड़े स्कोर को राजस्थान रॉयल्स ने 15 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। दुबे ने 42 गेंदों पर नाबाद 64 और जायसवाल ने भी 21 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली।

इससे पहले आईपीएल 2021 के 47वें मैच में शनिवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 189 रनों का स्कोर बनाया। चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली। गायवाड़ ने 60 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्के के सहारे अपने आईपीएल करियर का पहला शतक बनाया। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने अंतिम ओवरों में 15 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली। वहीं, फाफ डुप्लेसी ने 25 और मोईन अली ने 21 रनों का योगदान दिया।

शुरुआत से ही आक्रामक रहे रॉयल्स
 टारगेट का पीछा करते हुए RR की जोरदार शुरुआत देखने को मिली। 32 गेंदों पर एविन लेविस और यशस्वी जायसवाल ने 77 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को केएम आसिफ ने लेविस (27) को आउट कर तोड़ा। अगले ही ओवर में शार्दूल ठाकुर ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल (50) को पवेलियन भेज RR को दूसरा झटका पहुंचाया। लेकिन इसका कोई फायदा सीएसके को मिलता हुआ नजर नहीं आया और रनों की रफ्तार लगातार बनी रही। राजस्थान ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अंतिम चार की लड़ाई हुई रोचक

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर राजस्थान रॉयल्स की जीत के साथ प्लेऑफ की रेस रोचक हो गई है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान अब आईपीएल 2021 की ताजा प्वॉइंट टेबल में छठें स्थान पर आ गई है। उसने मुंबई इंडियंस को पीछे धकेला। राजस्थान रॉयल्स के 10 प्वॉइंट हैं। लेकिन नेट रनरेट के आधार पर मुंबई से आगे हैं। वहीं चौथे स्थान पर केकेआर के भी दस प्वाइंट हैं

Suggested News