बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुकेश सहनी की वीआईपी में राजद की सेंधमारी, बोचहां से वीआईपी उम्मीदवार अमर पासवान थामेंगे राजद का दामन

मुकेश सहनी की वीआईपी में राजद की सेंधमारी, बोचहां से वीआईपी उम्मीदवार अमर पासवान थामेंगे राजद का दामन

पटना. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. बोचहां में प्रतिष्ठा की लड़ाई के लिए उतरे वीआईपी के मुकेश सहनी के घर में राजद ने बड़ी सेंधमारी की है. मुकेश सहनी ने बोचहां से दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को वीआईपी उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी. लेकिन सूत्रों की मानें तो अमर पासवान ने वीआईपी का दामन छोड़ दिया है और वे अब राजद के टिकट में बोचहां में विधानसभा उपचुनाव में किस्मत आजमाएंगे. 

हालांकि राजद की ओर से अमर पासवान को बोचहां से उतारने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बावजूद इसके अमर पासवान और राजद से जुड़े नजदीकियों का कहना है कि राजद ने अमर पासवान को टिकट की पेशकश की है. इसके साथ ही अमर पासवान अब मुकेश सहनी बड़ा झटका देने का मन बना चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि अमर पासवान की राजद नेता  तेजस्वी यादव से इस संबंध में बात हो चुकी है. अब राजद की ओर से बस उनके नाम की घोषणा होना ही शेष है. बोचहां सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी के दल वीआईपी से मुसाफिर पासवान ने जीत हासिल की थी. नवम्बर 2021 में मुसाफिर के निधन हो जाने से अब यहाँ उपचुनाव हो रहा है. जहाँ 2020 के चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी ने एनडीए में रहकर चुनाव लड़ा था. लेकिन अब वीआईपी और भाजपा के बीच बढ़ी तल्खी के कारण बोचहां में भाजपा ने बेबी देवी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं मुकेश सहनी ने सहानुभूति वोटों को पाने की जुगत में अमर पासवान पर दावेदारी ठोंकी लेकिन अंतिम मौके पर अमर पासवान के अब वीआईपी छोड़कर राजद में जाने की बात सामने आई है. 


इतना ही नहीं अमर पासवान ने फेसबुक पर अपना नाम भी बदल लिया है. वे होली के पहले 18 मार्च तक अमर पासवान @AmarpaswanVip नाम से अपना आधिकारिक पेज चलाते थे. लेकिन अब @AmarPaswanBochahan नाम से उनका फेसबुक का आधिकारिक पेज बदल गया है. इसे भी एक संकेत माना जा रहा है कि अमर पासवान अब मुकेश सहनी के नाव की सवारी नहीं करना चाहते.  वहीं राजद की ओर रमई राम अपनी बेटी गीता देवी के लिए टिकट की जुगाड़ में लगे हैं. वे गीता के टिकट को लेकर राजद के कई नेताओं से मिल चुके हैं लेकिन उन्हें पार्टी ने अब तक टिकट की गारंटी नहीं दी है. दरअसल रमई राम ने कई बार बोचहां विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि 2020 के चुनाव में रमई राम को यहां से सफलता नहीं मिली थी. अब बेटी को विधानसभा भेजने की तैयारी कर रहे रमई राम को अगर राजद ने अमर पासवान को टिकट दिया तो बड़ा झटका लगेगा. 

बोचहां में 12 अप्रैल को चुनाव होना है. यहाँ भाजपा की बेबी देवी का मुकाबला अब राजद और वीआईपी के किस उम्मीदवार से होता है यह बड़ा उधेड़बुन बन गया है. लेकिन सबसे बड़ी दुविधा में मुकेश सहनी फंसे हैं जो अमर पासवान अगर राजद में जाते हैं तो वीआईपी की नाव बीच मझधार में फंस जाएगी. 


Suggested News