राजद की सीएम नीतीश से खास मांग, तेजस्वी के 17 महीने के कार्यकाल के साथ इसकी भी कराएं जांच

राजद की सीएम नीतीश से खास मांग, तेजस्वी के 17 महीने के कार्य

PATNA: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद सियासी बजार गरमाई हुई है। सीएम नीतीश ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर राज्य में एनडीए की सरकार बना ली है। वहीं सीएम ने रिकॉर्ड 9वीं बार सीएम पद के लिए शपथ भी ग्रहण किया है। वहीं इसके बाद से ही राजद सीएम नीतीश पर हमलावार है। वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि वह राजद कोटे के मंत्रियों द्वारा किए गए सभी कामों का जांच करवाएंगे। सीएम ने बीते दिन बय़ान दिया था कि वह उन सभी विभागों की जांच करवाएंगे जिसमें राजद कोटे के मंत्री थे। वहीं सीएम के इस बयान को लेकर राजद ने पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है। 

17 साल बनाम 17 महीना

उन्होंने कहा कि, राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है, पूरा बिहार सफर कर रहा है और सीएम कुछ नहीं बोल रहे हैं। मुंह में दही जमा के बैठे हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि, 17 महीना के राजद कोटे की जांच कराने की बात कर रहे हैं। हम तो कह रहे हैं 17 महीना वर्सेज 17 साल का जांच करवा लीजिए। राजद प्रवक्ता ने कहा कि, जांच करवा के क्या कीजिएगा, 17 महीना में जो नौकरी मिला है उसको वापस ले लीजिएगा। हर क्षेत्र में मिशन मोड में काम हुआ है। सारे अधिकारियों ने अच्छा काम किया है। इसलिए पेट तो फटेगा ही। उन्होंने कहा कि नीतीश जी के आस पास बैठने वाले लोग नहीं चाहते की कोई अधिकारी काम धंधा करे वह चाहते हैं कि उनके बाल बच्चा सब काम करें।


राजद ने दिखाई सबूत

वहीं सीएम नीतीश ने जिस कारण राजद को छोड़ बीजेपी का दामन थामा था। कहीं ना कहीं बीजेपी भी अब सीएम नीतीश के साथ वहीं करती नजर आ रही है। दरअसल, जदयू ने जब राजद का साथ छोड़ा तो सीएम नीतीश ने बयान दिया कि राजद उनके द्वारा किए गए कामों का क्रेडिट खुद ले रही थी। सीएम नीतीश के महागठबंधन छोड़ने के पहले राजद के द्वारा शिक्षक बहाली को लेकर जितनी भी पोस्टरें लगाई गई थी, उन सभी पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गायब थे। राजद तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को शिक्षकों की बहाली को लेकर क्रेडिट देते थे। वहीं बीजेपी ने भी एक ऐसा ही पोस्टर साझा किया है। जिसमें सीएम नीतीश गायब हैं। 

इस मामले में चुप्पी तोड़ें सीएम

इसको लेकर राजद प्रवक्ता ने सीएम पर हमला करते हुए दो पोस्टर दिखा। एक बीजेपी के द्वारा लगाई गई पोस्टर जिसमें बिहार बीजेपी के द्वारा लिखा गया है कि, " एनडीए सरकार में नौकरियों की बहार", इस साल बिहार पुलिस में बंपर बहाली। पोस्टर में आगे लिखा है कि, " 67,735 से ज्यादा पदों पर होगी पुलिसकर्मियों की भर्ती, बिहार अग्निशमन में भी कई पदों पर होगी बहाली"। इसके साथ ही पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी के तस्वीर लगाए गए हैं। वहीं एक राजद के द्वारा लगाए गए तस्वीर जिसमें राज्य में पिछले तीन महीनों में दिए गए नौकरियों का श्रेय सीएम और तत्कालीन डिप्टी सीएम को दिया गया है।