बिहार में मतदान के दौरान आरजेडी विधायक को पुलिस कर्मियों ने खदेड़ा, जानिए पूरी खबर

PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस बीच बड़ी खबर पाटलिपुत्र से आ रही है। खबर है कि मसौढ़ी के जमालपुर के बूथ संख्या 177 पर मसौढ़ी की आरजेडी विधायक रेखा देवी को पुलिसकर्मियों ने बूथ से खदेड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग बोगस वोटिंग की कोशिश कर रहे थे। मतदान केंद्र पर रेखा देवी पर बोगस वोटिंग कराने का आरोप लगा है। बोगस पोलिंग को लेकर ही प्रशासन ने आरजेडी विधायक पर कार्रवाई की है।
बता दें पाटलिपुत्र सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव का मुकाबला लालू यादव की बेटी आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती से है।