चुनाव आयोग की बैठक में राजद ने किया ईवीएम का विरोध, जदयू ने कहा - तीन चरणों में हो बिहार में वोटिंग

PATNA : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम आज पटना में है। जहां चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। जिसमें इन पार्टियों से चुनाव को लेकर सुझाव मांगे गए। जदयू की तरफ से इस बैठक में ललन सिंह और उमेश कुशवाहा शामिल हुए। वहां राजद की तरफ वृषिण पटेल और चितरंजन गगन शामिल हुए।
ललन सिंह ने दिए तीन चरण में चुनाव कराने का सुझाव
बैठक में जदयू की तरफ से ललन सिंह ने तीन चरण में लोकसभा का चुनाव कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सात चरण में चुनाव होने से राजनीतिक दलों के साथ-साथ पार्टियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गर्मी के सीजन में चुनाव को लंबा करना काफी थकानेवाला और दूसरी परेशानी खड़ी करनेवाला है।
राजद ने रखी बैलेट से मतदान कराने की मांग
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर आगामी लोकसभा का चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की है। यदि मतगणना प्रतिशत बढ़ता है तो एक बूथ पर वोटर की संख्या कम की जाए. 1500 वोटर पर एक बूथ जो बनाया गया है, इससे पोलिंग परसेंटेज डाउन हो जाएगा." उन्होंने डिमांड किया है कि 1000 वोटर पर ही बूथ का निर्माण किया जाए।
कांग्रेस की ओर से बृजेश प्रसाद ने कहा कि उन्होंने वैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कही है. बैलट पेपर से चुनाव नहीं होते हैं तो ईवीएम से वोट डालने के बाद जो पर्ची निकलती है उस पर्ची की भी अलग से गिनती की जाए. वहीं ईवीएम के वोट से इसके मिलान करने की बात कही है. दोनों का मिलान करके ही चुनाव के परिणाम की घोषणा की जाए और पहले पोस्टल बैलट के वोटो की गिनती करके उसके बाद ही ईवीएम के वोटो की गिनती हो