राजद ने खोला राज - भाजपा के इस बड़े नेता के साथ हो गई है डील, जल्द जदयू छोड़ देंगे उपेंद्र कुशवाहा

राजद ने खोला राज - भाजपा के इस बड़े नेता के साथ हो गई है डील, जल्द जदयू छोड़ देंगे उपेंद्र कुशवाहा

PATNA : उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह की डील हुई है और जल्द ही कुशवाहा खुद जदयू को छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएंगे। यही वजह है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलफ बयानबाजी कर रहे हैं। यह कहना है राजद के वरिष्ठ नेता व विधानसभा की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र का।

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष को निशाने पर लेते हुए  भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो व्यक्ति महागठबंधन में रहकर महागठबंधन के नेता के खिलाफ अनाप-शनाप बोले और हिस्सेदारी की बात करे तो यह समझ में आने की बात है कि वह विरोधी दल भाजपा के संपर्क में हैं। 

अगर उन्हें जदयू में नहीं रहना है तो छोड़ क्यों नहीं देते? दरअसल, वह अपनी विधान परिषद की सदस्यता को भी बचाए रखना चाहते हैं और दल के नेता के खिलाफ बोल रहे हैं।इस बीच विप के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि न उपेंद्र कुशवाहा और सुधाकर सिंह को भाजपा में शामिल होने का कोई प्रस्ताव है। 

बता दें कि अब तक उपेंद्र कुशवाहा लगातार राजद और जदयू के बीच गठबंधन से पहले डील होने की बात करते रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए थे। जिसके बाद अब राजद भी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ आक्रमक मूड में आ गया है।

Find Us on Facebook

Trending News