बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नामांकन के बाद रालोसपा प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए वजह

नामांकन के बाद रालोसपा प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए वजह

SASARAM : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच टिकट का बंटवारा लगभग हो चुका है. प्रत्याशियों को सिम्बल दे दिया गया है. जिन प्रत्याशियों को प्रथम चरण का चुनाव लड़ना है. उनके लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था. 

इसी बीच सासाराम में एक प्रत्याशी को आज एन मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. जैसे ही उन्होंने नामांकन किया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्रत्याशी का नाम शेखर कुशवाहा बताया जा रहा है. जिसे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से टिकट दिया गया था. इस मामले को लेकर बताया जा रहा है की एक पुराने मामले में बेल टूटने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. 

बताते चले की प्रथम चरण के चुनाव के लिए 1 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. लेकिन राजनीतिक दलों के बीच सीट के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच को लेकर उम्मीदवारों के चयन में देर हो रही थी. 

आज नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने बीच आपाधापी मची रही. इसी बीच सासाराम में रालोसपा प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News