बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जाम से हर दिन हलकान हो रहे यात्री, शिकायत के बाद भी नहीं मिल रही निजात

जाम से हर दिन हलकान हो रहे यात्री, शिकायत के बाद भी नहीं मिल रही निजात

पटना : पिछले दो महीने से मोकामा में गंभीर जाम की समस्या से लोगों को है रोज जूझना पड़ रहा है. कभी-कभी तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि एम्बुलेंस भी जाम में घंटो फंसा रहता है और मरीज की हालत गंभीर हो जाती है. 

आम नागरिक को भी जाम के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. NH 80 और 30 पूरी तरह जाम रहने से अब स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि सड़क जाम की समस्या से हर रोज स्कूली बच्चों को जूझना पड़ता है. स्कूल बसें कभी-कभी शाम के 7 बजे तक बच्चों को वापस छोड़ता है.

हालांकि प्रशासन ने हाथीदह थाना में इसके निवारण हेतु अतिरिक्त बल भेजे हैं परंतु वे, घोसवरी,मोकामा और खासकर बेगूसराय पुलिस की असहयोग के कारण कुछ नही कर पाते। नतीजा 10 किलोमीटर तय करने में लोगों को 12 से 24 घंटे का समय लग जाता है. दो महीनों से जाम की समस्या से जूझने के बाद अब स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे हैं और प्रशासन से जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं. 

Suggested News