1 घंटे की झमाझम बारिश में डूबी पटना की सड़कें, पटना सचिवालय 'विकास भवन' की ढह गई दीवार...

PATNA: राजधानी पटना में बुधवार की दोपहर झमाझम बारिश हुई। करीब एक से डेढ़ घंटे तक लगातार बारिश होती रही। लगातार बारिश से राजधानी की सड़कों पर लबालब पानी भर गया। वहीं शहर में बारिश के कारण पटना सचिवालय 'विकास भवन' की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा ढह गया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
वहीं शहर की प्रमुख सड़कों पर घुटने तक पानी जमा हो गया। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। पटना समेत वैशाली, सारण और कटिहार जिले में बुधवार शाम तक भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है। अन्य कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
वहीं कुछ ही देर की बारिश के बाद शहर की सड़कें पानी में डूब गईं। अटल पथ, करबिगहिया स्टेशन, आर ब्लॉक समेत शहर की अन्य प्रमुख सड़कों पर जलजमाव हो गया। नेहरू नगर में नाले का पानी घरों तक आ गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।