बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

1 करोड़ का रोबेट करेगा मां दुर्गा के पंडाल में आपका स्वागत

1 करोड़ का रोबेट करेगा मां दुर्गा के पंडाल में आपका स्वागत

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : आप मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल जाएं और आपका स्वागत एक रोबोट करे तो आपको कैसा लगेगा। हां, ये बिलकुल सही है, नोयडा के बलाका बंगाली सांस्कृतिक संघ की दुर्गा पूजा पंडाल में हर आने वाला का स्वागत एक रोबोट करेगा.


 ये रोबोट हैदराबाद से मंगवाया गया है और इसका निर्माण हैदराबाद की कंपनी इन्वेंटो रोबॉटिक्स ने किया है.  इसकी कीमत 1 करोड़ रूपये है. इसका नाम 'मित्र' है. इसकी हाइट 5 फुट 5 इंच है और पंडाल में आने वाले हर लोग का स्वागत ये इंग्लिश और बंगाली भाषा में बोलकर करेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि इस रोबॉट से हाथ मिला सकेंगे. यह अपने आप में एक नया तरीका है दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का स्वागत करने का. अपने 25 साल पूरा होने के सेक्टर-34 की सरबोजनिन दुर्गा पूजा समिति ने यह खास तैयारी की है. 

Suggested News