जंगलराज! बिहार में थानाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली,पूरे प्रदेश में गुंडों का तांडव जारी,बदमाश मस्त सुशासन पस्त

PURNIA : बिहार में जंगलराज 2 की वापसी हो गई है। जिसका एक बड़ा उदाहरण पूर्णिया में देखने को मिला है, जहां बेखौफ अपराधियों ने मधुबनी टीओपी के थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को गोली मार दी। गोली मनीष कुमार के पंजरे में लगी है. गंभीर हालत में वह max7 अस्पताल में भर्ती है.  डॉक्टरों ने गोली निकाल दिया है और उन्हें खतरे से बाहर बताया है। वहीं सूचना मिलते ही आईजी सुरेश कुमार चौधरी, एसपी आमिर जावेद समेत सदर एसडीपीओ और कई थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. फिलहाल 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. 

एसपी ने बताया कि थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. वह सिविल ड्रेस में अपने सहयोगी के साथ फोर्ड कंपनी पहुंच गए. जहां बाइक सवार चार अपराधी पहले से मौजूद थे।

 इसी दौरान एक अपराधी ने मनीष कुमार पर गोली चला दी .जिसमें 1 गोली उनके पंजरे में लग गई और वह वहीं गिर गए .घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हर तरफ बॉर्डर को सील कर दिया गया है .अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. घटना देर रात की है

Nsmch