सहनी का इस्तीफा! CM नीतीश से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास गये मंत्री मदन सहनी

PATNA: अफसरशाही पर बगावत का बिगूल फुंकने वाले समाज कल्याण मंत्री सीएम नीतीश से मुलाकात करने आज शाम सीएम हाऊस पहुंच गये हैं। मुख्यमंत्री आवास में वे सीएम नीतीश से मुलाकात कर रहे हैं। बताया जा रहा कि वे मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। मदन सहनी आज ही वापस पटना लौटे हैं। इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात का समय मांगा। सीएम हाऊस की तरफ से मुलाकात का समय मिल गया है। वे कुछ देर बाद मुख्यमंत्री आवास जाकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
मदन सहनी इस्तीफा देने गये CM हाऊस
जानकारी के अनुसार समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफा पत्र तैयार करा कर सीएम हाऊस गये हैं। वे सीएम नीतीश से मुलाकात कर पद छोड़ने का पत्र सौंप देंगे। अब मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वे समाज कल्याण मंत्री का इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं। हालांकि सीएम हाउस जाते समय मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
1 जुलाई को इस्तीफे का किया था ऐलान
बता दें कि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने 1 जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस कर विभाग में व्याप्त अफसरशाही पर कड़ा प्रहार किया था। उन्होंने कहा कि अफसरशाही की वजह से मंत्रियों का कोई वजूद नहीं रह गया है। इस शासनकाल में अफसरशाही हावी है और मंत्रियों की कोई पूछ नहीं। ऐसे में मंत्री पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे। मदन सहनी ने यह बयान देकर बिहार के राजनीतिक गलियारे में हंगामा मचा दिया था। विपक्ष को बैठे-बिठाये एक बड़ा मुद्दा मिल गया । बिहार में अफसरशाही को लेकर विपक्ष ने सीएम नीतीश को घेरा है।