समस्तीपुर में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख

SAMASTIPUR : जिले में भारी बारिश के बीच कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मेन बाजार में विश्वनाथ प्रसाद एंड संस कपड़ा दुकान में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मेन बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में सभी अपना दुकान बंद करने लगे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए. सकरी गली होने के कारण काफी मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. फिर भी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका. आग की लपटें इतनी तेज थी की 2 मंजिला इमारत से आग की लपटें निकलती नजर आ रही थी. जिसे देखकर मेन बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.
हालांकि स्थानीय लोग समरसेबल चलाकर आग लगे दुकानों में आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे. बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान में आग लगी. वहीँ 2 मंजिला इमारत पर कपड़े का गोदाम था. इस घटना में दुकान के मालिक को लाखों रूपये की क्षति हुई है.
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट