बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

समस्तीपुर रेल मंडल की अनोखी पहल, चार रेलवे स्टेशनों को बनाया जायेगा हरा-भरा

समस्तीपुर रेल मंडल की अनोखी पहल, चार रेलवे स्टेशनों को बनाया जायेगा हरा-भरा

SAMASTIPUR : पर्यावरण को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल ने अनोखी पहल की है. रेलवे प्रशासन की ओर से अब खाली जमीनों पर फूल और पेड़ लगाने की तैयारी की जा रही है. इस पहल से जहाँ रेलवे परिसर और भी खूबसूरत दिखेगा, वहीँ रेलवे परिसर का वातावरण सुगंधित और हरियाली से भरपूर रहेगा. यात्रियों ने रेलवे की इस पहल की खूब सराहना की है.

रेल यात्रियों के सफर और अधिक खुशनुमा बनाने के लिए समस्तीपुर रेलवे परिसर को खूबसूरत बनाया जा रहा है. इसका आकलन भी शुरू कर दिया गया है. रेलवे ट्रैक के किनारे फूल-पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही समस्तीपुर रेल डिवीजन के खाली परिसर में नर्सरी बनाई जाएगी. इस पहल से पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और यात्रियों का सफर और भी बेहतर होगा.

समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे परिसर को सुंदर बनाने की पहल शुरू कर दी गई है. इस डिवीजन के चार प्रमुख स्टेशनों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा, नरकटियागंज और सहरसा स्टेशन शामिल हैं.

समस्तीपुर से प्रवेश कुमार सोनू की रिपोर्ट

Suggested News