'पटना' से लेकर 'मुंबई' तक मुख्यमंत्री का एक तरह का दर्द ! प्रेस कांफ्रेंस में CM नीतीश ने फिर से वही बात दुहराई

'पटना' से लेकर 'मुंबई' तक मुख्यमंत्री का एक तरह का दर्द ! प्रेस कांफ्रेंस में CM नीतीश ने फिर से वही बात दुहराई

PATNA: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की मुंबई में बैठक खत्म हो गई. मीटिंग के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. यहां भी नीतीश कुमार को मीडिया में छपने की चिंता साफ-साफ दिखी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों हर कार्यक्रम में यह कहने से नहीं चुकते कि मीडिया में हमलोगों की बात नहीं छपती है. सिर्फ उन्हीं लोगों की बात छपती है. बिहार में वे जहां भी जाते हैं यह कहना नहीं भूलते कि मीडिया पर एक का ही कब्जा है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह (भाजपा) जाएंगे, उन लोगों ने मीडिया पर ही कब्जा कर लिया है. सिर्फ उन्हीं का छपता है. काम करते कम है और छपता ज्यादा है. एक बार जब उनसे मुक्ति मिल जाएगी तो प्रेस वाले आजाद हो जाएंगे. जब आजाद हो जाएंगे तो जो उचित होगा वही लिखेंगे और बोलेंगे. प्रेस वाले जब लिखते हैं तो उसका असर जनता पर कितना होता है...?  आजकल देख रहे हैं... कोई काम नहीं हो रहा है फिर भी उन्हीं का छपता है. देश के इतिहास को यह लोग बदलना चाहते हैं. हम लोग एकजुट होकर रहना है और देश के इतिहास को नहीं बदलने देना है. समाज के हर तपके का उत्थान होगा. किसी तबके की उपेक्षा नहीं होगी. यह लोग बहुत कोशिश करते रहते हैं कि हिंदू-मुस्लिम का विवाद हो जाय. लेकिन सबको एकजुट होकर रहना है. देश तो सबका है, सबको एकजुट रहना है. सबका अच्छा काम करना है, सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है.

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि अब अच्छा हो गया है, बहुत कोशिश किया,कहते रहे की मिल जाइए. अब तो हो ही गया है. सब मिल गए हैं. अब तो मैं यही चाहता हूं कि बहुत तेजी से काम हो जाए. अब तय हो गया है, बहुत तेजी से काम हो . कोई ठिकाना नहीं है की चुनाव समय से पहले हो जाए. इसलिए हम लोग को अलर्ट रहना है .सब लोगों के बीच चर्चा हुई है, काम दिया गया है. अब हम लोग एकजुट हो गए हैं. अब आप लोग(मीडिय़ा) भी लिखते रहिएगा. हम लोगों की बात को भी लिखते रहिएगा. 

बता दें, मुंबई में शुक्रवार को इंडिया की बैठक में  तीन प्रस्ताव पारित किए गए. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस) के दलों का प्रस्ताव तीन है. इसके अनुसार INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

Find Us on Facebook

Trending News