सम्राट चौधरी बोले-पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन देने में नीतीश सरकार ने लगाये 9 साल, महज 48 घंटे में केंद्र ने दिए 15 सौ करोड़ रूपये

PURNEA : प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुंचे सम्राट चौधरी ने प्रेस वार्ता कर कहा की बिहार सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन देने में नौ साल लगा दी. जमीन अधिग्रहण होते ही आज मोदी सरकार ने 48 घंटे में पूर्णिया एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 1500 करोड़ रुप्या तुरंत दे दिया.
उन्होंने कहा कि अभी भी कई सुपर हाईवे निर्माण का काम जमीन के अभाव में अटका हुआ है. नीतीश सरकार सिर्फ विकास का दावा करती है. लेकिन धरातल पर कुछ करती नहीं है. उन्होंने कहा कि अगुवानी में जो पुल ध्वस्त हुआ है. वह भ्रष्टाचार के कारण ध्वस्त हुआ है. नीतीश और तेजस्वी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनाओ तो घुसपैठिए यहां से खुद भाग जाएंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि सीमांचल का विकास तभी होगा. जब बिहार और केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी.
इस मौके पर कला भवन में पूर्णिया नगर नगर की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, कांग्रेस नेता अरविंद कुमार साह उर्फ भोला साह, कस्बा नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार ,वार्ड पार्षद अर्जुन सिंह समेत करीब डेढ़ सौ लोगों ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण की.
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट