वैशाली में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर बालू कारोबारियों ने किया हमला, 11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैशाली में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर बालू कारोबारियों न

VAISHALI : जिले के गंगा ब्रिज थाने की पुलिस टीम पर बालू कारोबारी ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया इलाके में बालू कारोबारी पर छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस पूरे मामले में गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वही तीन बालू लोड करने वाले लोडर को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। 

बताया जा रहा है की गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी भारी मात्रा में तेरसिया इलाके में बालू लोडिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसको देखते हुए गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को आते देख बालू कारोबारी इधर-उधर भागने लगे। जिसे गंग ब्रिज थाने की पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। 

इसी दौरान ईंट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें 8 पुलिसकर्मी को चोट लगी है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है तो पुलिस इसमें संलिप्त सभी को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी भी कर रही है। इस पूरे कांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम बनाकर पुलिस लगातार विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। बता दे की हाजीपुर का सबसे सेफ जोन बालू कारोबारी के लिए के तेरसिया माना जाता है। 

वैशाली एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा की गंगा ब्रिज थाने को सूचना मिला था कि बालू लोड का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन बालू लोड करने वाले मशीन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट