बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर के संदीप मिश्रा को मिली बड़ी कामयाबी, संयुक्त राष्ट्र मास्टरमाइंड 2022 के लिए हुआ चयन, दुनिया भर सिर्फ 30 लोग पहुंच इस मुकाम तक

भागलपुर के संदीप मिश्रा को मिली बड़ी कामयाबी, संयुक्त राष्ट्र मास्टरमाइंड 2022 के लिए हुआ चयन, दुनिया भर सिर्फ 30 लोग पहुंच इस मुकाम तक

BHAGALPUR : तिलकामांझी भागलपुर के मधुश्री कॉलोनी में रहने वाले संदीप मिश्रा का चयन संयुक्त राष्ट्र मास्टरमाइंड 2022 के लिए हुआ है। उन्हें इंडस्ट्रियल नॉलेज साइंस एंड डिप्लोमेसी के क्षेत्र में विचार रखने एवं काम करने के लिए चुना गया है। यह भागलपुर के लिए बहुत गौरव की बात है।

 दरअसल संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसके लिए दुनिया भर से अभी तक मात्र 30 लोगों का ही चयन किया है जिसमें इस वर्ष 6 लोगों का चयन हुआ है और भारत से भागलपुर के रहने वाले संदीप मिश्रा का चयन हुआ। मधुश्री कॉलोनी स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संदीप मिश्रा ने बताया की मेरा दायित्व होगा कि मैं यूएन सस्टेनेबिलिटी गोल 2030 को प्राप्त करने के लिए अपने देश और विश्व में जागरूकता फैलाऊं एवं सरकार व अंतरराष्ट्रीय संस्था को सुझाव भी दूं>

हाल में ही हुए जिनेवा समिट का जिक्र करते हुए संदीप ने बताया कि उन्होंने वैश्विक समस्याओं जैसे जलवायु परिवर्तन, मल्टीलेटरलिज्म, हेल्थ क्राइसिस, फूड क्राइसिस, युद्ध इत्यादि को साइंस डिप्लोमेसी के द्वारा कैसे सुलझाया जाए इस पर अपना विचार रखा था।

 संदीप का मानना है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का अब सही वक्त आ चुका है उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाशाली युवा एवं युवतियों की कमी नहीं है उनके लिए पर्याप्त अवसर मुहैया कराने की आवश्यकता है ज्ञात हो कि संदीप मिश्रा पेशे से इंजीनियर है और एक दशक से फ्रांस में ही रहते हैं इन्होंने फ्रांस स्थित ग्रेनेवल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्मार्ट ग्रिड एवं बिल्डिंग विषय से मास्टर की पढ़ाई की है।

Suggested News