बेखौफ अपराधियों ने SBI ग्राहक सेवा केंद्र को बनाया निशाना, दिनदहाड़े 6 लाख की लूट, 2 को मारी गोली

MADHUBANI : मधुबनी में लुटेरों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 5 लाख 93 हजार लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. 

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बेनीपट्टी के बेहटा हाट के समीप एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र अपने तय समय  के अनुसार जैसे ही खुला अचनाक दो बाइक पर सवार होकर अपराधी आ धमके और गोलीबारी करने लगे. इस दौरान ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सहित एक अन्य कर्मचारी को गोली मार अपराधी 5 लाख 93 हजार लूट फरार हो गए. 

इस गोलीबारी में घायक संचालक और एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीँ घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान अपराधियों ने एक महिला को धक्का मार दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना के बाद से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगा है.