बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का द्वितीय चरण 2 नवंबर से , पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक ने की समीक्षा बैठक

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का द्वितीय चरण 2 नवंबर से , पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक ने की समीक्षा बैठक

पूर्णिया. पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता जिला स्कूल के इतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आज (02/11/2023)  से  द्वितीय चरण शुरू होने जा रही है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर " ने पनोरमा स्पोर्ट्स की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। समय अभाव के कारण समय से सभी प्रतियोगिता संपन्न कराई जाए।

ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का द्वितीय चरण आज 02/11/2023 से प्रारंभ हो रही है। द्वितीय चरण में 27 क्लबों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राष्ट्रपति का पुरस्कार से सम्मानित व पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य मिथिलेश राय ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के चतुर्थ चरण में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। खिलाड़ियों के लिए आवासीय परिसर, भोजन आदि के संदर्भ में स्वयं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर " समीक्षा कर रहे हैं। यह अपने आप में काबिले तारीफ है।

दिनांक 02/11/2023 को खेले जाने वाले मुकाबले में 1. ए आई एफ कसबा बनाम एचिभर क्रिकेट अकादमी, 2. के सी सी के बाग बनाम पूणिया कॉलेज, 3. जन्नत क्रिकेट क्लब बनाम पी सी सी, 4. एस एन सी सी बनाम एम ए एन सी सी और 5. रिकाबगंज क्रिकेट क्लब बनाम रायजिंग स्टार क्रिकेट क्लब नेवालाल चौक के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 

समीक्षा बैठक में जितेंद्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार,बब्लू चौधरी,रितेश कुमार झा,आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

Suggested News