अखबार में अपराध की खबर देखकर सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश को दिया नया नाम

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के बीच सोशल वॉर खूब देखने को मिला है। हालाकि ये सिलसिला अब भी जारी है। सोशल मीडिया पर सत्तापक्ष के लोगा तेजस्वी को जंगलराज के युवराज तो कभी विपक्ष में बैठे लोग सीएम नीतीश को महाजंगलराज के सुशासन बाबू जैसे खिताबाें से खूब नवाजते हैं। अब राजद ने सुबह-सुबह अखबारों में छपे अपराध की खबर का कतरन टैग कर सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश का नया नामांकरण किया है।
राजद ने ट्वीट कर कहा कि जब तक 'जनादेश चोर CM' नीतीश कुमार अगले दिन के अखबार को अपने सरकार के निकम्मेपन से बलात्कार, हत्या, लूटपाट कांडों की खबरों के लाल रंग से रंग नहीं देते हैं, उन्हें नींद नहीं आती है।