Another achievement in the name of Bihar : पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एसडी संजय बने भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल

Another achievement in the name of Bihar : पटना हाईकोर्ट के

PATNA : कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने वरीय अधिवक्ता एस डी संजय समेत छह वरीय अधिवक्ताओं को सुप्रीम कोर्ट में भारत का एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी ) नियुक्त करने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है। इनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक तीन वर्षों के लिए की गयी है। ये नियुक्ति प्रधानमन्त्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है,जिसमें गृहमंत्री शामिल होते है।

इन्होंने  दिल्ली विश्वविद्यालय से 1984 में आनर्स सहित एल एल बी की डिग्री प्राप्त की।इसके बाद उन्होंने पटना हाईकोर्ट में कानून की प्रैक्टिस शुरु की।1989 उन्होंने अपना स्वतंत्र चैम्बर स्थापित किया।

2010 में उन्होंने पटना हाईकोर्ट में  बिहार सरकार के लिए अपर महाधिवक्ता पद पर कार्य किया।2015 में उन्हें पटना हाईकोर्ट  में  केंद्र सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया।इस पद पर उन्होंने 2020 तक कार्य किया।

Nsmch

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता व बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा को राज्यसभा के लिए मनोनित किया गया है।