बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अंधविश्वास का बोलबाला: जादू-टोना के आरोप में बीच चौराहे पर एक परिवार के सात लोगों की जमकर पिटाई, कई की हालत गंभीर

अंधविश्वास का बोलबाला: जादू-टोना के आरोप में बीच चौराहे पर एक परिवार के सात लोगों की जमकर पिटाई, कई की हालत गंभीर

Desk. आधुनिकता के चमचमाता दौरा और विज्ञान प्रगति के बावजूद भी भारत में अंधविश्वास की जड़ें जमी हुई है. इसी अंधविश्वास के चलते एक परिवार के सात लोगों को बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया. यह मामला महाराष्ट्र के चंदपुर का है. जादू-टोने के आरोप में ग्रामीणों ने 7 लोगों को एक साथ बांधकर चौराहे पर बुरी तरह पीटा. इनमें 4 महिलाएं और 3 बुजुर्ग हैं.

बुजुर्गों समेत 5 की हालत गंभीर हो गई है. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरेआम पिटाई की ये घटना तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमा पर वानी खुर्द गांव की है. ग्रामीणों ने शनिवार को इस परिवार को चौराहे पर बांध दिया और पीटने लगे. पूरा परिवार छोड़ने की गुहार करता रहा, लेकिन कोई भी उनकी मदद को सामने नहीं आया.

इस घटना के बाद गांव में पुलिस की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है. कड़ी जांच के बाद ही किसी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति से जुड़े कुछ सामाजिक कार्यकर्ता गांव पहुंचे हैं और लोगों को अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक करने की कोशिश भी की.


Suggested News