बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम के झारखंडी मंदिर में शादी के नाम पर उमड़ रही लोगों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

सासाराम के झारखंडी मंदिर में शादी के नाम पर उमड़ रही लोगों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

SASARAM : रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल के झारखंडी मंदिर में इन दिनों लगातार शादियां हो रही हैं। अलग-अलग गांव से खासकर गरीब और सामान्य तबके के लोग आकर अपनी बेटे-बेटियों की शादी इस मंदिर से आकर कर रहे हैं। लेकिन एक साथ कई जोड़ा दूल्हा-दुल्हन के पहुंच जाने से भीड़ बढ़ जाती है। 

ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर- टेंपो पर सवार होकर लोग किसी तरह शादी में पहुंच रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिख रहा है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने का डर है। 

हालाँकि संक्रमण का दौर है और शादी-ब्याह भी जरूरी है। ऐसे में दूल्हे राजा को बाइक से जाना पड़ रहा है। बता दे कि एक शादी में 100 लोगों की उपस्थिति को स्वीकृति दी गई है। ऐसे में प्रशासनिक स्तर से भी कुछ नहीं किया जा पा रहा है। लेकिन जरूरी है लोगों को खुद एहतियात बरतने की। ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़े।

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News