बिहार को जलाने की बात गुस्से में शांभवी चौधरी, ममता बनर्जी को खूब सुनाया, कहा - पहले अपने राज्य का लॉ एंड ऑर्डर संभालिए

PATNA : पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान देकर देश के राजनितीक गलियारों में खलबली मचा दी थी । ममता ने कहा था कि अगर बंगाल जलेगा तो असम, झारखंड और बिहार भी चपेट में आएंगे। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए इस बयान पर बाद एनडीए के तमाम नेता ममता के इस बयान पर हमलावर हो गए। अब इसी कड़ी में समस्तीपुर की सांसद शाम्भवी चौधरी ने ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला है। शाम्भवी ने कहा कि ममता बनर्जी बिहार को लेकर बोलने वाली कौन हैं? अपने राज्य में उनसे लॉ एंड ऑर्डर संभल नहीं रहा है और वो बिहार पर टिप्पणी कर रही हैं। उनको पहले अपने राज्य को देखना चाहिए। बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा।
समस्तीपुर सांसद ने कहा कि शांभवी ने कहा, 'हम लोगों ने सदन में भी आवाज उठाई कि टीएमसी शासित राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद वो इस पर बात करने बजाय बिहार और यूपी को लेकर बोल रही हैं। उनको अपने राज्य के लिए जवाब देना चाहिए, बिहार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।' इससे पहले बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ममता बनर्जी के तथाकथित विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चुनौती दी थी कि वो बिहार में एक माचिस जलाकर दिखाएं।
बता ने कि पिछले दिनों कोलकत्ता के के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप की घटना घट गयी थी । जिस पर भारत की महामहिम राष्ट्रपति दौपदी मूर्मू ने भी अपनी वेदना व्यक्त की थी । राष्ट्रपति ने कहा था कि वह इस घटना से बहुत निराश और भयभीत हैं। उन्होंने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि अब बस बहुत हो गया है।
REPORT - RITIK KUMAR