बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मांझी की पार्टी HAM ने CM नीतीश की शराबबंदी की खोली पोल, जहरीली शराबकांड वाले जिलों के SP पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

मांझी की पार्टी HAM ने CM नीतीश की शराबबंदी की खोली पोल, जहरीली शराबकांड वाले जिलों के SP पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

PATNA. गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर नीतीश सरकार में सहयोगी हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इन मौतों के लिए उन  जिलों के पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही राज्य सरकार से यह मांग की है कि जिन जिलों में मौत की यह घटना हुई है, वहां के एसपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। 

बिहार में सीएम नीतीश की शराबबंदी की पोल खोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह से मौत की यह घटना सामने आई है, वह साफ जाहिर करता है कि पुलिस किस तरह से काम कर रही है। इन मौतों के लिए पूरी तरह से पुलिस की लापरवाही सामने आ गई है। जिसके लिए संबंधित जिलों के एसपी दोषी हैं, उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

बता दें कि पिछले पांच दिनों में गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब के सेवन से दस लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें गोपालगंज में पांच लोगों की मौत के साथ दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं मुजफ्फरपुर में भी दंपती सहित पांच लोगों की पिछले 48 घंटे में मौत हो चुकी है।


Suggested News