बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षा मंत्री ने किया ट्रिपल आईटी के नए भवन का शिलान्यास, निर्माण में आएगी इतने करोड़ की लागत

शिक्षा मंत्री ने किया ट्रिपल आईटी के नए भवन का शिलान्यास, निर्माण में आएगी इतने करोड़ की लागत

भागलपुर। जिले में ट्रिपल आईटी की नींव पड़ चुकी है. करीब तीन साल पहले बने भागलपुर ट्रिपल आईटी को इस साल 5 फरवरी को कैबिनेट ने राष्ट्रीय महत्व संस्था का दर्जा दिया था. जिसके बाद अगस्त महीने में ही भवन निर्माण की मंजूरी मिल गई थी. जिसको लेकर आज 122 करोड रुपए  लागत मूल्य से बनने वाले भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए भवन का भूमि पूजन किया, इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय शिक्षा विभाग के सचिव अमित खरे, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, भागलपुर सांसद अजय मंडल, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर संजय चौधरी, ट्रिपल आईटी निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे, डॉक्टर मृणाल शेखर सहित ट्रिपल आईटी के सभी फैकल्टी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे, 

122 करोड रुपए लागत मूलय से 25000 स्क्वायर फीट में बनने वाले नए ट्रिपल आईटी भवन में अकैडमी ब्लॉक G+2 बिल्डिंग होगी. इस भवन में हेड ऑफ डिपार्टमेंट का दफ्तर होगा. वहीं, 123 फैकेल्टी चेंबर बनाए जाएंगे. 12 अच्छी तरह से सुसज्जित क्लासरूम स्मार्ट क्लास के आधार पर बनाया जाएगा. जिसमें 120 छात्रों के बैठने की क्षमता होगी. साथ ही 12 प्रयोगशाला का निर्माण भी किया जाएगा।

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा  बनाए जाने वाला भवन अत्याधुनिक सुविधा से लैस रहेंगे. ट्रिपल आईटी में वाई-फाई, वाटर हार्वेस्टिंग, हाईटेक पुस्तकालय, अत्याधुनिक बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, खेल के लिए भी अतिरिक्त मैदान उपलब्ध रहेगा. इसके साथ-साथ सिक्योरिटी के तौर पर भी पूरे परिसर में हाईटेक व्यवस्था की गई है. कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर के अलावा ऑटोमेटिक विजिटर यंत्र लगाए जाएंगे.

Suggested News