प्रख्यात इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग सेंटर शिवाय अकादमी का पटना के बाद गया में हुआ भव्य शुरुआत, मंत्री संतोष ने किया उद्घाटन, कई विधायक और पूर्व सांसद रहे मौजूद

GAYA : गया शहर के विसार तालाब स्थित शिवाय अकादमी की आज से शुरुआत हो गयी। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन, टेकारी विधायक अनिल कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह, भाजपा विधायक बीरेंद्र सिंह एवं कई चिकित्सकगण सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 


इस मौके पर शिवाय अकादमी के डायरेक्टर आईआईटीएन एल. बी मिश्रा ने बताया कि अकादमी बिहार के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आई आई टी जेईई, मेडिकल, ओलंपियाड, एनटीएसई, केवीपीवाई परीक्षाओं में उत्तम मार्गदर्शन प्रदान करती आई है। इसी कड़ी में अकादमी अब गया के छात्र-छात्राओं को भी उत्तम मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

Nsmch

वही सेंटर डायरेक्टर दिव्या वर्णवाल ने इस मौके पर घोषणा किया की अकादमी गया जिला एवं बिहार के मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं हेतु नि:शुल्क शिक्षा एवं छात्रवृत्ति प्रदान करेंगी। 

इस मौके पर शिवाय अकादमी के डायरेक्टर एल. बी मिश्रा ने एकडेमी के उदघाटन के मौके पर 60% फीस में छूट की घोषणा की जो अगले एक सप्ताह (15/04/23) तक वैलिड रहेगाl इस मौके पर ददन मिश्रा, राहुल पाण्डेय, सोनू सिमी, धरम सिंह, राहुल सिंह सहित अकादमी के कई सदस्य मौजूद थे।