गया में दिल दहलाने वाला हादसा, डिवाइडर पर चढ़ गई तेज रफ्तार कार, महिला ड्राइवर की बची जान

गया. एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ जाने से नेशनल हाईवे 82 पर अफरातफरी मच गई. गया में ।OTA पहाड़पुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक से डिवाइडर पर चढ़ गई लेकिन गनीमत रही कि कार चला रही महिला ड्राइवर बाल बाल बच गई. हादसा इतना खतरनाक रहा कि कार डीवाइडर के बीचोबीच चढ़ गई. गनीमत रही कि गाड़ी ने किसी चीज में टक्कर नहीं मारी जबकि सामने से एक ट्रक आ रहा था जो इस कार को देखकर कुछ दूर पहले ही रुक गया.

हादसे का कारण गाड़ी चला रही महिला का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाना रखा. साथ ही गाड़ी ओवर स्पीड में होने की बात कही जा रही है. थोड़ा टर्निंग के कारण गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई. इस घटना को देखकर आसपास के लोग अचंभित रह गए कि भगवान का शुक्र है कि आज यह महिला और उनका परिवार सकुशल बच गया.

वहीं ट्रक वाले ने अपनी सूझबूझ से पहले गाड़ी नहीं रोकी होती तो बड़ा हादसा हो सकता है. इस एक्सीडेंट को देखते ही आसपास के लोग रोड पर आ गए हैं और उनकी मदद से महिला को गाड़ी से बाहर निकाला गया. महिला सकुशल अपने घर चली गई और उसे किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई. 

Nsmch
NIHER