डुमरांव में श्री राधे हरि मॉल की आज से हुई शुरुआत, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने किया उद्घाटन

BUXAR : आज श्री राधे हरि मॉल का भव्य उद्घाटन बाइपास रोड डुमरांव में हुआ। इस भव्य शोरूम का उद्घाटन करने भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह डुमरांव पहुंची और डुमरांववासियों से मुखातिब हुई।
उन्होंने श्री राधा हरि मॉल का भव्य शुभारम्भ करते हुए कहा की डुमरांव के लिए बहुत ही बढि़या कपड़ों का मॉल है जहां पर उनको पूरे परिवार के कपड़े मिलेंगे। चाहे वो लेडीज हो,मेन्सवियर हो, बच्चों के वस्त्र हो यानि पूरे परिवार के कपड़े एक ही छत के नीचे मिलेंगे।
इस मौके पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीँ अक्षरा सिंह ने भी लोगों को कुछ गाने भी सुनाए। जिनको सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। श्री राधा हरि मॉल के संस्थापक अंजनी चौबे ने कहा कि इस मॉल को खोलने का उनका उद्देश्य है की देश के जो मशहूर ब्रांड के कपड़े हैं।
उन्होंने कहा की यह मॉल सिर्फ रेडिमेड वस्त्र से भरा रहेगा। अगर आपको किसी खास अवसर जैसे शादी-विवाह, जन्मदिन, त्योहार में कपड़े खरीदने हो तो एक जगह से दूसरे जगह जाने की जरुरत नहीं है।